रांची रेल डिवीजन ने भी कोरोना के चलते टिकट में 30 रुपये की बढ़ोतरी की

  • Follow Newsd Hindi On  
रांची रेल डिवीजन ने भी कोरोना के चलते टिकट में 30 रुपये की बढ़ोतरी की

रांची: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जोनों में प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली समेत कई रेल डिवीजन ने बुधवार देर शाम तक प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपये तक बढ़ा दिया। इस बीच रांची रेल डिवीजन ने भी प्लेटफॉर्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी है।

अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमत को बुधवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया। रेलवे के मुताबिक कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची रेल डिवीजन ने यह फैसला लिया है। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म की टिकट अधिक होने पर स्टेशन पर भीड़ कम होगी।


इससे पहले पश्चिम क्षेत्र के मुंबई समेत छह डिवीजनों के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया। यह बढ़ोत्तरी मंगलवार से ही लागू हो गई। जिन छह डिवीजनों के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा किया गया है उनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिवीजन के स्टेशन शामिल हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)