राशिद इंजीनियर को 4 दिनों की एनआईए हिरासत में भेजा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को शनिवार को 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चार दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया। राशिद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के सामने पेश किया गया। एजेंसी आरोपी को 10 दिनों के रिमांड पर मांगा, लेकिन अदालत ने चार दिन की हिरासत में भेज दिया। अब अदालत में उसकी पेशी 14 अगस्त को होगी।

इंजीनियर कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली से पैसे लेने का आरोपी है।


कई अलगाववादी नेता जैसे शब्बीर शाह, मसरत आलम और आसिया अंद्राबी जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी-फंडिग को लेकर पहले से ही न्यायायिक हिरासत में हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)