राष्ट्र दिवस पर कौन हैं शी चिनफिंग के अतिथि

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। हर चीनी राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कुछ आम लोगों को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने का मौका मिलता है। उनके पीछे क्या असाधारण कहानियां हैं?

2019 के 30 सितंबर की रात को चीनी महिला वॉलिबॉल टीम की खिलाड़ी शी चिनफिंग से मिलने के लिए पेइचिंग के जन वृहद भवन आयीं। एक दिन पहले 13वें महिला वॉलिबॉल वल्र्ड कप की प्रतियोगिता जापान के ओसाका में संपन्न हुई। चीनी महिला वॉलिबॉल टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल करने के बाद चैम्पियन का खिताब जीता और चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के लिए बहुत मूल्यवान उपहार अर्पित किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर चीनी महिला वॉलिबॉल टीम की सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने पेइचिंग आकर राष्ट्र दिवस मनाने की गतिविधि में भाग लिया। मुलाकात के समय शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी महिला वॉलिबॉल टीम की भावना कई पीढ़ियों के चीनियों की सुन्दर याद दिलाती है। उन्होंने एकजुट होकर कठोर परिश्रम से विजेता बनने की पूरी कोशिश की है।


चीनी महिला वॉलिबॉल टीम की लड़कियों की तरह 2018 के 30 सितंबर को चीन के सछ्वान एयरलाइन के विमान चालक ल्यू छ्वेनच्येन और उनके चालक दल भी शी चिनफिंग के आमंत्रण पर जन वृहद भवन में आये। 2018 के 14 मई को सछ्वान एयरलाइन की फ्लाइट 3व8633 ने चीन के छोंगछिंग से ल्हासा जाने के रास्ते में चालक केबिन में खिड़की पर ग्लास अचानक गिर गया। विमान चालक ल्यू ने धैर्य से इसका निपटारा किया और विमान में सवार 119 यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। इसे नागरिक उड्डयन के इतिहास में एक चमत्कार माना जाता है। विमान चालक दल के लोगों से मुलाकात करते समय शी चिनफिंग ने उनकी पूरी सराहना की और कहा कि उन की बहादुरी और जिम्मेदारी लोगों के लिए सीखने लायक है।

2015 के राष्ट्रीय दिवस की पूर्वबेला में चीन के भीतरी मंगोलिया, क्वांगशी, तिब्बत, निंगश्या और शिनच्यांग आदि प्रांतों से आए 13 अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधियों ने भी आमंत्रण पर पेइचिंग के राष्ट्रीय दिवस सत्कार समारोह में भाग लिया। मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्र एक बहुजातीय समाजवादी परिवार है। जातियों के बीच मेल-मिलाप सब से खुशी की बात है। चीनी राष्ट्र के बड़े परिवार के एक सदस्य होने के नाते हरेक जाति के लिए गरीबी उन्मूलन, खुशहाल जीवन और आधुनिकीकरण की खोज करना अनिवार्य है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)