राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी : हरियाणा व रेलवे ने जीते स्वर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

 विजयनगर (कर्नाटक), 6 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली मनीषा मौन को छोड़कर सभी बड़ी मुक्केबाजों ने रविवार को यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में खेली गई तीसरी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रविवार को स्वर्ण पदक हासिल अपने नाम कर लिए।

 पिछले साल नंवबर में दिल्ली में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में क्रिस्टीना क्रूज और दिना झोलामान के सामने शानदार खेल दिखाने वाली मनीषा को 54 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस (एआईपी) की मीनाकुमारी देवी से हार का सामना करना पड़ा।


इसके अलावा शशि चोपड़ा (57) और नुपूर (75) को भी फाइनल में हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इन खिलाड़ियों की हार के कारण हरियाणा के हिस्से केवल तीन स्वर्ण पदक आए पाए जो कि पिंकी जांगड़ा (51), पूजा रानी (81) और नीरज (60 ) ने जीते।

हरियाणा और रेलवे को कुल 10 पदकों में से तीन-तीन स्वर्ण पदक मिले।

रेलवे के लिए सोनिया लाठर (57), नीतू (75) और सीमा पूनिया (81) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पंजाब के लिए मंजू रानी (48) और सिमरनजीत कौर (69) ने फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।


मंजू रानी को तमिलनाडु की एस. कालाइवानी को 4-1 से मात देने में कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, फ्लाइवेट वर्ग में पिंकी को जीत की दावेदार माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी तेलंगाना की निखत जरीन के खिलाफ शुरूआत की उससे कुछ संदेह पैदा हुआ। हालांकि पिंकी 3-2 से मुकाबला जीतने में सफल रहीं।

75 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की नीतू ने हरियाणा की नुपूर को मात दी जबकि 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में सीमा पूनिया ने एआईपी की कविता चहल को 3-2 से हराया।

अनुभवी मुक्केबाज सोनिया को शशि के खिलाफ ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि शशि पहले से ही बैकफुट पर नजर आ रही थीं। वह अपनी सेमीफाइनल की फॉर्म को जारी नहीं रख पाईं और सोनिया ने उन्हें 5-0 से मात दी।

हरियाणा की नीरज ने एआईपी की प्रीति बेनीवाल को 5-0 से हराया। पंजाब की सिमरनजीत ने एआईपी की पावइलाओ बासुमात्री को मात दी। लवलिना ने रेलवे की पूजा को पराजित किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)