राष्ट्रपति 1 दिसंबर को करेंगे सीआईआई एग्रो-टेक-2018 का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 17 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिसंबर को यहां अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला ‘सीआईआई एग्रो-टेक-2018’ का उद्घाटन करेंगे। सीआईआई एग्रो-टेक-2018 के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने शनिवार को कहा कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा यहां सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में एक दिसंबर से चार दिसंबर तक चार दिवसीय कृषि व प्रौद्योगिकी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन दो साल पर होता है।

इस साल मेले की थीम ‘किसानों की आय बढ़ाने वाली कृषि प्रौद्योगिकी’ है। इस बार मेले के 13वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।


डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रबंध निदेशक श्रीराम ने कहा, “ग्रेट ब्रिटेन मेले का साझीदार है और कनाडा व चीन को मेले में प्रमुखता दी जा रही है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)