राष्ट्रपति ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को विख्यात गायिका लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने लता मंगेश्कर के साथ हुई अपनी एक मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “लता मंगेशकर जी को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं। कामना है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और उन्हें खुशियां मिलें।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को बधाई दी। उन्होंने कहा, “उन्होंने न केवल अपनी सौम्य और मधुर आवाज से सभी देशवासियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि भारत को भी पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया।”


लता का जन्म 1929 में हुआ था। वह एक लोकप्रिय पाश्र्व गायिका हैं, जिन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न के साथ ही पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)