राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं दीं

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 1 अप्रैल (आईएएनएस) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ओडिशा के उज्‍जवल भविष्य और समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ओडिशा के मेरे भाइयों और बहनों को उत्कल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। आने वाले समय में ओडिशा की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।”


इसके अलावा, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने उन दिग्गज नेताओं को याद किया जिन्होंने अलग ओडिशा राज्य के गठन के सपने को पूरा किया।

पटनायक ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन से हम कोरोनोवायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में विजयी होंगे।”


उत्कल दिवस हर साल 1 अप्रैल, 1936 को भाषाई आधार पर राज्य के गठन की स्मृति में मनाया जाता है।

राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण इस अवसर पर कोई आधिकारिक समारोह आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)