राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने होली की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को होली के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, “होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो ”



नायडू ने ट्वीट किया कि रंगो का त्यौहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है।



मोदी ने भी होली के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खुशी और उल्लास का त्योहार एकता और सद्भावना के रंग को मजबूत करेगा।


राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कहा, “आपको व आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह पर्व आपके जीवन में रंग लाए।”


Holi 2019: बॉलीवुड सितारों ने दी होली की बधाई

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)