राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया।

  कोविंद ने कहा कि शीला ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय राजधानी की सूरत बदल दी।


राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था, जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।

मोदी ने ट्वीट किया, “शीला दीक्षित के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)