रात में बल्लेबाजी करना दिन में बल्लेबाजी करने से मुश्किल : लाबुशैन

  • Follow Newsd Hindi On  

एडिलेड, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा कि रात में बल्लेबाजी करना दिन में बल्लेबाजी करने से ज्यादा मुश्किल है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। यह मैच दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।


लाबुशैन ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि दिन के समय में गेंद ज्यादा हिलती नहीं है। दिन में हालांकि कई बार गुलाबी गेंद को देखना मुश्किल हो जाता है। वहीं रात में देखना आसान होता है लेकिन रात में गेंद ज्यादा हिलती है। जैसा मैंने कहा, दिन-रात प्रारूप के टेस्ट में कुछ चीजें हैं जो अलग हैं, लेकिन यह अच्छी चुनौती है। दिन-रात के के मैच हमेशा खास होते हैं, खासकर एडिलेड में।

26 साल के खिलाड़ी ने कहा कि दिन-रात टेस्ट मैच में दिन के टेस्ट मैच की तुलना में कुछ तकनीकी बदलाव होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत जैसी टीम के खिलाफ दिन-रात प्रारूप में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।

लाबुशैन ने कहा, मैंने देर शाम को विकेट और मैच देखा था (शुक्रवार से शुरू हुआ दूसरा अभ्यास मैच)। रात होती है तो बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन यह दिन-रात के खेल का हिस्सा है। हर कोई दिन-रात प्रारूप में बदलावों का लुत्फ लेता है, कि कैसे हम खेलते हैं, तकनीकी बदलाव, यह टेस्ट क्रिकेट में आम बात है। जब आप एक बेहतरीन टीम और एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ खेलते हैं तो यह काफी रोमांचक रहता है।


–आईएएनएस

एकेयू/वीकेवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)