रावलपिंडी टेस्ट (दूसरा दिन) : नोटर्जे के 5 विकेट के बाद द. अफ्रीका ने बनाए 4/104

  • Follow Newsd Hindi On  

रावलपिंडी, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को तेज गेंदबाज एनरिक नोट्र्जे की पांच विकेट की मदद से मेजबान पाकिस्तान को पहली पारी में 272 रन पर आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 106 रन बना लिए।

सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (21 गें पर 15 रन) और रासी वान डेर डूसन (0) को पहली ही गेंद पर आउट कर तेज गेंदबाज हसन अली ने लगातार दो झटके दिए लेकिन वह हैट्रिक नहीं ले सके।


पाकिस्तानी पारी के दौरान नाबाद 78 रन बनाने वाले फहीम अशरफ ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट झटका औ्र इसके बाद स्पिनर नौमान अली को सलामी बल्लेबाज एडन मार्कराम का विकेट मिला।

फिर कप्तान क्विंटन डी कॉक (11 गेंद, 24 रन नाबाद) ने पांच चौके मारे।

इससे पहले, अशरफ और कप्तान बाबर आजम ने चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। आजम को नॉर्टजे ने आउट किया। इसके बाद अशरफ ने पाकिस्तान को 250 रनों के स्कोर के पार पहुंचाया।


संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 272 ऑल आउट (फहीम अशरफ 78 नाबाद, बाबर आजम 77; एनिचर्क नोटर्जे 5/56) दक्षिण अफ्रीका 106/4 (एडेन मार्कराम 32, क्विंटन डी कॉक 24 नाबाद; हसन अली 2-29);

– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)