रावत ने तेलंगाना में मतदाताओं के नाम हटाए जाने को सही ठहराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने बुधवार को तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को सही ठहराया और कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है।

 इस महीने प्रकाशित अंतिम सूची में 2014 में मौजूद 2.82 करोड़ मतदाताओं की संख्या घटकर 2.73 करोड़ हो गई है। कुल 22 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जबकि 12 लाख नए मतदाता जुड़े हैं।


चुनाव आयोग ने ऐसा मतदाताओं की कई प्रविष्टियों, अप्रवासी लोगों और मृतकों की संख्या को देखते हुए किया।

अंतिम सूची के प्रकाशन के बावजूद, राज्य निर्वाचन आयोग को लगातार सूची को अपडेट करने संबंधी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

रावत ने कहा कि इस संबंध में दूसरी अनुपूरक सूची 19 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी और जिसे भी इसमें शामिल किया जाएगा, वह सात दिसंबर के चुनाव में हिस्सा लेने का पात्र होगा।


रावत ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के मद्देनजर अन्य चुनाव आयुक्तों और शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य के तीन दिवसीय दौरे की समाप्ति के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखी।

कांग्रेस पिछले माह राज्य में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय गई थी। शीर्ष न्यायालय ने याचिका को हैदराबाद उच्च न्यायालय स्थांतरित कर दिया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)