रायपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर किया गया ध्वजारोहण

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 18 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर सांसद रमेश बैस ने 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर 20 गुणा 30 फीट आकर के राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया।

ध्वजारोहण के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों ने सुमधुर धुन के साथ ध्वजारोहण स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।


सांसद रमेश बैस और विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा ने आकाश में तिरंगे के रंगों के गुब्बारे भी छोड़े।

इस अवसर पर राष्ट्रगान गान एवं ओजस्वी भाव से मौजूद लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए।

इस अवसर पर रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)