ग्रेटर नोएडा: रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या, जॉइन करने वालीं थीं BJP

  • Follow Newsd Hindi On  
ग्रेटर नोएडा: रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या, जॉइन करने वालीं थीं BJP

ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित मित्रा सोसाइटी के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय हमलावर हेलमेट लगाए हुए थे। इससे कोई उनका चेहरा नहीं देख पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। करीब तीन से चार गोली लगने के बाद सुषमा को अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुषमा पर 19 अगस्त को भी हमला हुआ था।

कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

बुलंदशहर के जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली रागिनी गायिका सुषमा मित्रा सोसाइटी में रहती थीं। मंगलवार को वह बुलंदशहर के मेहसाणा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रात साढ़े आठ बजे के करीब जब मित्रा सोसाइटी पहुंचकर कार से उतर रही थीं तभी हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उन्हें कैलाश अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पहले भी हुआ था हमला

एसएसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि 19 अगस्त को भी उन पर बुलंदशहर में हमला किया गया था। इस मामले की रिपोर्ट बुलंदशहर की कोतवाली देहात में दर्ज की गई थी, तभी उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इससे पहले लगभग ढाई माह पहले सुषमा बीटा-2 थाने और एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं। उस दौरान सुषमा ने जानकारी दी थी कि उसने दूसरा विवाह कर लिया है, लेकिन पहला पति उन्हें परेशान करता है। बीटा-2 थाने में केस दर्ज नहीं होने पर सुषमा एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं।

BJP की सदस्यता लेने पहुंची थीं बुलंदशहर

गायिका सुषमा भाजपा में शामिल होने वाली थीं। बुलंदशहर भाजपा जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि सोमवार को सुषमा जिला कार्यालय पर पहुंची थीं। उन्होंने भाजपा से जुड़ने की इच्छा बताई थी और सदस्यता की मांग की थी। इस पर उन्हें जल्द किसी कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने का आश्वासन दिया गया था। एसएसपी वैभव कृष्ण ने भी इस बात की पुष्टि की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)