मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर बोले- मेरे लिए दुआ कीजिए

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahat Indori tests Positive For Covid-19

देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने ट्वीट करते हुए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’


सतलज इंदौरी के मुताबिक, राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ हैं। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है। इंदौर भी शुरुआत में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था। कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

मध्य प्रदेश में सोमवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 39,891 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,015 हो गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)