अमित शाह से बोले उद्योगपति राहुल बजाज- देश में खौफ का माहौल, सरकार की आलोचना करने से डरते हैं लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
अमित शाह से बोले उद्योगपति राहुल बजाज- देश में खौफ का माहौल, सरकार की आलोचना करने से डरते हैं लोग

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने कहा है कि देश में इस समय खौफ का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ये भरोसा नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में बर्दाश्त किया जाएगा। राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने ये बातें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रेल मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने शनिवार को उद्योगपतियों के एक कार्यक्रम में कही। इस पर शाह ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, अगर ऐसा है तो हमें स्थिति सुधारने का प्रयास करना होगा।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह मुंबई में इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान वह देश के जाने-माने उद्योगपतियों से मुखातिब थे। राहुल बजाज ने इस मौके पर अमित शाह के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “यूपीए-2 के समय हम सरकार की खुलकर आलोचना कर सकते थे। अभी आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसके बावजूद अगर हम आलोचना करेंगे, तो भरोसा नहीं है कि आप इसकी तारीफ करेंगे। हमारे उद्योगपति मित्रों में यह कोई नहीं बोलेगा, लेकिन हमें एक वातावरण बनाना होगा। मैं गलत हो सकता हूं। मुझे शायद कुछ चीजें नहीं बोलनी चाहिए।”


कार्यक्रम में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने का मामला भी उठा। राहुल बजाज ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को पहले तो टिकट दिया गया, फिर जब वो चुनाव जीतकर आईं तो उन्हें डिफेंस कमेटी में लिया गया…ये माहौल जरूर हमारे मन में हैं, लेकिन इसके बारे में कोई बोलेगा नहीं।” इसके साथ ही राहुल बजाज ने मॉब लिंचिंग और इसको लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लिंचिंग के एक भी मामले में किसी दोषी को सजा नहीं हुई है।

देश में डर का माहौल तो इसे ठीक करेंगे: शाह

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबक राहुल बजाज की शंकाओं पर गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से जवाब दिया। अमित शाह ने इस बात को खारिज किया कि देश में डर का मौहाल है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक हौव्वा बनाया गया है। अगर किसी सरकार के बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है तो वह मोदी सरकार के खिलाफ है। लेकिन यदि आप कह रहे हैं कि इस तरह का मौहाल पैदा हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए हमें काम करने की जरूरत है।”

अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और यदि इसकी आलोचना होती है और इस आलोचना में दम है तो हम इसे सुधारने की कोशिश करते हैं।


गोडसे पर प्रज्ञा के बयान का पार्टी-सरकार ने किया विरोध

गृह मंत्री ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की कड़ी आलोचना करती है। अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सफाई दे चुके हैं, पार्टी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है। अमित शाह ने कहा, “न तो सरकार और न ही पार्टी ऐसे किसी टिप्पणी का समर्थन करती है, हमलोग पूरी सख्ती से इस बयान की आलोचना करते हैं।”

वहीं मॉब लिंचिंग के सवाल पर शाह ने कहा कि पहले भी लिंचिंग की घटनाएं होती रही हैं। और अब इसमें कमी भी आई है। साथ ही कई मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई भी हुई है।

परिवार के साथ कश्मीर घूमने की अपील

कार्यक्रम में कश्मीर के हालत पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर आपको कश्मीर की सही हालत जानना है तो आपको कश्मीर घुमने के लिए जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा, “देश का गृह मंत्री होने के नाते मैं आपसे अपील करता हूं कि कृपया आप कश्मीर घूमने जाइए, आप खुद देखेंगे कि वहां हालात सामान्य हैं।”


प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में गोडसे वाले बयान पर मांगी माफी, राहुल गांधी पर साधा निशाना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)