लॉकडाउन में राहुल गांधी ने की गरीबों की मदद, अमेठी भेजा एक ट्रक गेहूं

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahul Gandhi to hold tractor rally in Haryana today and tomorrow against agricultural laws

कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है जिससे गरीबों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं इनमें एक दिक्कत खाने-पीने की भी है इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पंजाब से एक ट्रक गेहूं भिजवाया है। इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी गरीबों, निराश्रितों और असहायों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, मंगलवार (31 मार्च) सुबह सिंघल फ्लोर मिल में पंजाब से एक ट्रक गेहूं लेकर पहुंचे ड्राइवर अवतार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर यह गेहूं यहां बंटने के लिए आया है। जिसे अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की देखरेख में राहत सामग्री के साथ यह गेहूं भी बांटा जाएगा।


जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus)महामारी के बाद अमेठी जिले में लॉकडाउन के चलते गरीब जनता बहुत प्रभावित है। ऐसे लोगों की हर तरह से मदद करने का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है। जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जा रही है।


तब्लीगी जमात : योगी समय से पहले लौटे लखनऊ, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की जांच की मांग


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)