चीन विवाद को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा- ये वास्तव में ‘सरेंडर’ मोदी हैं

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahul Gandhi to hold tractor rally in Haryana today and tomorrow against agricultural laws

भारत और चीन के बीच सीमा पर कायम भारी तनाव के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। रविवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सरेंडर’ मोदी कहकर उन पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ऊपर चीन के आगे ‘आत्मसमर्पण’ कर उसे भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।”


कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है।

गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, तब से विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।


राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लताड़ा, बोले- झूठ बोलकर जवानों की शहादत का अपमान न करें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)