चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को राहुल गांधी ने किया सलाम, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को राहुल गांधी ने किया सलाम, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

India China Face-off in Ladakh: लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प (Ladakh Clash) में भारत के 20 जवानों की शहादत पूरे देश में आक्रोश है। चीनी सैनिकों के साथ इस हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों को जहां जान गंवानी पड़ी है, वहीं चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस घटना में चीन के करीब 43 सैनिक मारे गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट करके देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है।

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश के वीर शहीदों को मेरा सलाम’। राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, दो दिन पहले हिंदुस्‍तान के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। चीन ने हमारी जमीन हड़पी। प्रधानमंत्री जी आप चुप क्‍यों हैं? आप कहाँ छुप गए हैं? आप बाहर आइए। हम सब आपके साथ खड़े हुए हैं। बाहर आइए और देश को सच्‍चाई बताइए, डरिये मत।’



भारत और चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, “बस, अब बहुत हुआ। हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि हमारी जमीन हड़प ले?”

बता दें कि सोमवार रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सेना में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई। इसके अलावा भारत के चार जवान की स्थिति गंभीर है। सेना ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, इस हिंसक झड़प में चीनी पक्ष को भी काफी नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार रात को बताया कि भारतीय सेना द्वारा सुने गए इंटरसेप्ट से पता चला है कि लद्दाख की गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीनी पक्ष की ओर से कम से कम 43 सैनिक जान गंवा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, और बढ़ सकती है शहीदों की संख्या

कोरोना फैलाने के लिए चीनी राष्ट्रपति पर बिहार में दायर हुआ मुकदमा, पीएम मोदी और ट्रंप को बनाया गया गवाह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)