महाराष्ट्र: रैली में गडकरी की तबीयत बिगड़ी, भाषण रहा अधूरा

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: रैली में गडकरी की तबीयत बिगड़ी, भाषण रहा अधूरा

अहमदनगर (महाराष्ट्र)| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत शनिवार को शिरडी में चुनावी रैली के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें अपना भाषण अधूरा ही छोड़ना पड़ा।

संबोधन शुरू करने के तुरंत बाद वह रुक गए, थोड़ा पानी पिया। उसके बाद उन्हें थकान महसूस हुआ। वह भाषण जारी नहीं रख पाए। मंच पर रखी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए।


गडकरी की बेचैनी देखकर कुछ सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ पड़े, लेकिन कुछ मिनटों बाद उनकी तबीयत ऊपरी तौर पर ठीक हो गई।

कुछ देर बाद वह जनसमूह की ओर मुखातिब हुए, हाथ हिलाकर ठीक हो जाने का संकेत दिया और मंच से उतरकर चले गए। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं।

इस साल 61वां वसंत देख चुके गडकरी चार महीने के भीतर दूसरी बार जनसभा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से गुजरे।


पिछले साल 7 दिसंबर को अहमदनगर स्थित महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान गाए जाने के समय गडकरी मंच पर गिर पड़े थे। उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव और वहां मौजूद अन्य लोगों ने संभाला था। उनकी तबीयत कुछ देर बाद ठीक हो गई थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)