रेलवे ने दबोचे 387 टिकट दलाल, गर्मी की छुट्टी से पहले 22,253 टिकट रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  
Indian Railways banned new recruits

नई दिल्ली। टिकट दलालों के खिलाफ इंडियन रेलवे ने ‘ऑपरेशन थंडर’ चलाया है। इसके तहत रेलवे ने 387 टिकट दलालों को गिरफ़्तार किया गया है। इसके अलावा क़रीब पचास हज़ार यात्रियों के 22,253 टिकट रद्द कर दिए हैं। गर्मी की छुट्टियों में जिन यात्रियों ने दलालों के जरिये टिकट कराया है उनके टिकट निरस्त हो सकते हैं। इसलिए गर्मी की छुट्टी पर जाने के लिए अगर आपने भी किसी दलाल के माध्यम से रेलवे का कंफर्म टिकट खरीदा है तो यात्रा करने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेलवे के टिकटों की धाँधली करने वाले गिरोहों के लिए देश भर के 141 शहरों में छापे पड़े। इस विशेष अभियान के लिए 141 शहरों के 276 जगहों पर एक साथ छापेमारी हुई। आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार के मुताबिक दलालों के पास से करीब 33 लाख के टिकट जब्‍त किए गए हैं।


बता दें कि गर्मी की छुट्टियों और खास त्योहारों से पहले इन दलालों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। आम लोग ऑन लाइन और खिड़की पर टिकट के लिए तरसते रहते हैं लेकिन ये दलाला आसानी से टिकट बनवा लेते हैं। मजबूरी में आम आदमी को इनके पास जाना पड़ता है। कई बार तो टिकट के दाम से दो से तीन गुना कीमत तक देनी पड़ती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)