रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: हमसफर ट्रेनों से हटा फ्लेक्सी फेयर, लेकिन ये है शर्त

  • Follow Newsd Hindi On  
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: हमसफर ट्रेनों से हटा फ्लेक्सी फेयर, लेकिन ये है शर्त

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अपनी प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस (Hamsafar Express) में स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है। राहत की खबर ये है कि स्लीपर कोच पर फ्लेक्सी फेयर योजना लागू नहीं होगी। जिससे लोगों को कम किराए में इस ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। अभी तक इस ट्रेन में केवल एसी कोच ही होते थे। हालाँकि, एसी कोच में अभी भी फ्लेक्सी फेयर लागू होगा। यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों के लिए है जिनमें फिलहाल केवल एसी- थर्ड क्लास के कोच लगे होते हैं।

घटा तत्काल टिकट का किराया

रेल अधिकारी ने कहा कि हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है। इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाए 1.3 गुना होगी। इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस इस तरह की पहली ऐसी ट्रेन हो गई है जिसमें फ्लेक्सी और नॉन फ्लेक्सी दोनों ही किराये लागू होंगे। शुक्रवार 13 सितंबर से इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस का संचालन दिल्ली से प्रतिदिन शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को इस ट्रेन में पहली बार एसी थर्ड के साथ चार कोच स्लीपर क्लास के भी जोड़े जाएंगे।



इस वजह से इलाहाबाद से आनंद विहार के लिए हमसफर का किराया 420 एवं नई दिल्ली के 425 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि हमसफर के थर्ड एसी में फ्लेक्सी फेयर पहले की तरह अब भी रहेगा। इसका न्यूनतम किराया 1115 एवं अधिकतम किराया दिल्ली के लिए 1625 रुपये है।


रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेल मंत्रालय का बयान- बंद नहीं होगी गरीब रथ

यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए ट्रेन से यात्रा करेंगे वरिष्ठ रेल अधिकारी

रेलयात्रियों के लिए राहत, चार्ट तैयार होने के बाद भी वेटिंग टिकट होगा कंफर्म

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)