बुकिंग एजेंट ने 1 मिनट में बुक कर डाले 426 कन्फर्म ट्रेन टिकट, RPF ने किया मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
बुकिंग एजेंट ने 1 मिनट में बुक कर डाले 426 कन्फर्म ट्रेन टिकट, RPF ने किया मामला दर्ज

रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा में एक एजेंट द्वारा 1 मिनट में 426 टिकट बुक करने का मामला सामने आया है। IRCTC ने दावा किया है कि अहमदाबाद के एक बुकिंग एजेंट ने एक मिनट से भी कम समय में 11.17 लाख रुपए के 426 रेलवे टिकट धड़ाधड़ बुक कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने मोहसिन जलियावाला नामक इस एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रेलवे का कन्फर्म टिकट पाने के लिए लोग घंटों तक कतारों में लगे रहते हैं। IRCTC से भी जल्दी ऑनलाइन टिकट नहीं मिलती। ऐसे में बुकिंग एजेंट मोहसिन ने 1 मिनट में 426 टिकट कैसे बुक कर दिए। सवाल ये भी उठता है कि अगर एक ही बुकिंग एजेंट एक मिनट के अंदर इतनी टिकटें बुक कर ले और वो भी सभी कन्फर्म तो बाकी लोगों को टिकट कैसे मिलेगा।


बता दें कि आमतौर पर IRCTC से एक कन्‍फर्म टिकट बुक करने में कम-से-कम 90 सेकेंड का समय लगता है, ऐसे में एजेंट ने एक मिनट में कैसे यह असंभव कारनामा कर दिखाया? लोगों का मानना है कि बिना किसी रेल अधिकारी के मिलीभगत के यह मुमकिन नहीं है।

फिलहाल RPF ने मामला दर्ज कर लिया है और और आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ग्रेसियल फर्नांडिज ने बताया कि इस बुकिंग एजेंट ने एक टिकट 30 से 45 सेकेंड में बुक किया। उन्होंने कहा कि एक रेलवे टिकट एजेंट अपने निजी आईडी से इतने टिकट बुक नहीं कर सकता। लेकिन इस बुकिंग एजेंट ने ढेर सारे निजी आईडी का इस्‍तेमाल कर इतने टिकट बुक किए हैं। बुक किए गए 426 टिकटों में से 139 पर अभी यात्रा नहीं की गई है और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।


रेलवे ने दिया झटका: 1 सितंबर से IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग होगी महंगी

IRCTC से ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराना होगा महंगा, बहाल होगा सर्विस चार्ज


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)