बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 लोग हताहत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 लोग हताहत

बिहार में आज एक बार फिर से आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। रविवार को पांच जिलों में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया जिले में एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा नवादा, मधेपुरा, रोहतास और दरभंगा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोग हताहत

मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। पूर्णिया में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्य हताहत हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बिजली की चपेट में आने से पिता कैलाश मंडल, बेटे दिलखुश कुमारऔर बहू निभा देवी की मौत हो गई। घटना धमदाहा थाना के सिंघाड़ापट्टी है। इलाके के थाना प्रभारी ने उनके मौत की पुष्टि की है। इसके अलावा नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में भी आकाशीय बिजली गिरी है। सकरपुरा पंचायत के मोहनार गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।


वहीं दरभंगा में भी वज्रपात से मौत हुई है। बिरौल प्रखंड के बेक गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। बिरौल सीओ राकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। मधेपुरा में भी वज्रपात से महिला की मौत हुई है। बिजली गिरने की घटना चौसा के जमुनिया बासा में हुई है। रोहतास में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई। मृतक किसान की उम्र 52 साल बताई जा रही है। ये घटना नोखा के सरियाव गांव की है।


बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर बरपाया कहर, 12 लोगों की मौत

बिहार में आसमानी बिजली ने फिर ली 20 की जान, 3 दिनों में 61 मौतें


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)