रैना ने धोनी से कहा, खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना जो इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई दी है और खुशी जताई है।

धोनी ने शुक्रवार को रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जैसे ही मैदान पर कदम रखा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए और इस मामले में उन्होंने रैना को ही पीछे छेड़ा है। रैना इस आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं।


रैना ने टिवटर पर लिखा, “आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई हो माही भाई। खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा।”

उन्होंने कहा, “आज के मैच के लिए शुभकामनाएं और मुझे पूरी उम्मीद है कि चेन्नई इस सीजन जरूर जीतेगी।”

रैना की दुआ हालांकि चेन्नई के काम नहीं आई। हैदराबाद ने उसे सात रनों से हरा दिया। धोनी ने इस मैच में नाबाद 47 और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।


चेन्नई को अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब कासामना करना है।

–आईएएनएस

एकेयू/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)