रैना ने टी-20 शतक की याद ताजा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। सुरेश रैना भारत की तरफ से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम दो मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। रैना ने अपने उस मैच की याज ताजा की है।

रैना ने टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के सेंट लुशिया के ग्रोस आइलेट में यह शतक जमाया था। रैना के बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टी-20 में शतक जमाए।


रैना ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक, अपने देश के लिए पहला टी-20 शतक जमाना। इससे मुझे निश्चित तौर पर काफी आत्मविश्वास मिला था और साथ ही इसने मैदान पर अपनी टीम के लिए 100 फीसदी देने की जिद को भी बढ़ा दिया था।”

अगर कोरोनावायरस के कारण पूरे देश रुका हुआ नहीं होता तो रैना इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे होते।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)