रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेडिकल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह व चार अन्य लोगों को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को शिविंदर, रेलिगेयर के पूर्व प्रबंध निदेशक सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और सुनील सक्सेना को गिरफ्तार किया था। जबकि शिविंदर के भाई मालविंदर को एक अलग मामले में इसी रात गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में कहा गया है कि जिन अभियुक्तों पर रेलिगेयर का पूर्ण नियंत्रण था, उन्होंने कंपनियों को ऋणों के निपटान के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में डाल दिया।


प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि उन कंपनियों को उनके द्वारा नियंत्रित किया गया था, लेकिन उनके पास इसके लिए कोई वित्तीय पद नहीं था।

एफआईआर में कहा गया है, “आरोपी व्यक्तियों ने व्यवस्थित रूप से अपने फायदे के लिए आम जनता के पैसे को अलग-अलग तरीके से हड़प लिया।”

इस मामले में आरबीआई और सेबी ने एक स्वतंत्र ऑडिट की है। यह मामला पहली बार जनवरी 2012 में आरबीआई ने उठाया था, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।


दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “इन कंपनियों ने पुनर्भुगतान में चूक की और रेलिगेयर फाइनवेस्ट लिमिटेड को 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।”

आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)