रैपर डिनो जेम्स को म्यूजिक से मिली ताकत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रैपर डिनो जेम्स के नए गाने ‘भौकाली’ को यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है। उनका कहना है कि वह खुद को बहुत शक्तिशाली महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वह बिना किसी रोक-टोक के अपने मन की बात कह सकते हैं।

डिनो ने आईएएनएस को बताया, “मैं खुद को सौभाग्यशाली और शक्तिशाली मानता हूं, क्योंकि मैं बिना किसी रोक-टोक के अपने मन की बात कह सकता हूं। यही कारण है कि मैं संगीत बनाना चाहता था।”


वह इस उद्योग में दो साल से अधिक समय से है।

क्या बॉलीवुड के समर्थन बगैर भारतीय रैपर्स को टिक पाना कठिन है? उन्होंने कहा, “पहले लोगों को म्यूजिक लेबल या प्रोडक्शन हाउस में जाना पड़ता था, क्योंकि उनके अलावा हमारी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई और प्लेटफॉर्म नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, स्थिति बदल गई है।”

उन्होंने कहा, “बॉलीवुड बहुत बड़ा है, लेकिन अब इंडी कलाकारों ने भी वह स्थान बना लिया है, जहां वे बिना किसी समर्थन के खुद के लिए बेहतर कर रहे हैं। मेरे पास भी कोई बॉलीवुड गीत नहीं है, फिर भी मैं अच्छा कर रहा हूं। यहां कई अन्य लोग हैं, जिन्होंने किसी भी बॉलीवुड सॉन्ग में काम नहीं किया है, लेकिन शो कर रहे हैं।”


रैपर के यूट्यूब चैनल पर 1.7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)