पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाता था रवि पुजार, सांप्रदायिक पोस्ट के चलते गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाता था रवि पुजार, सांप्रदायिक पोस्ट के चलते गिरफ्तार

कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों की बहार आ गई है। ऐसे ही फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबीर नगर का रहने वाला आरोपी रवि पुजार फेसबुक पर पाकिस्तानी मॉडल की तस्वीर लगाकर 8 महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट चलाता था। रवि पुजार नाम के इस शातिर ने निशा जिंदल के नाम से फेसबुक आइडी बना रखी थी। अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह पर युवक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा था। फेसबुक पर 4 हजार से ज्यादा लोग इसकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े थे और 10 हजार से ज्यादा लोग इसे फॉलो करते थे।

Mohammed Zubair's tweet - "Short story. A facebook user 'Nisha ...


रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के नाम पर आईडी बनाने वाला रवि पुजार आईटी इंजीनियरिंग का छात्र था। साल 2012 से यह फर्जी आइडी चला कर रहा था। हैरानी की बात तो ये है कि छत्तीसगढ़ के कई राजनेता, पत्रकार और पढ़े-लिखे लोग इसकी फर्जी तस्वीरों को लाइक और कमेंट किया करते थे। आरोपी के फर्जी अकाउंट होने की शंका पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से इसकी शिकायत आ रही थी। बताया जा रहा था कि निशा जिंदल के नाम से चल रहे फेसबुक प्रोफाइल से बड़े-बड़े दावे कर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। निशा जिंदल खुद को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और आईएमएफ जैसी संस्थाओं से जुड़े होने की बात कही जा रही थी।


एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने फेसबुक से जानकारी मांगी, लेकिन हमें जब मदद नहीं मिली तो फिर हमारी साइबर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी फंस गया। इसका आईपी एड्रेस ट्रैक करने के बाद हम लोगों ने जब इसे पकड़ा तो यह कोई महिला नहीं बल्कि रवि पुजार नामक एक पुरुष निकला।

पाकिस्तानी मॉडल की फोटो का करता था उपयोग

उन्होंने बताया कि रवि पुजार पिछले 8 साल से फेसबुक प्रोफाइल चला रहा था। वह पाकिस्तानी मॉडल मिरहा पाशा के हर एक फोटो उसके प्रोफाइल से उठाता था, और निशा जिंदल वाली प्रोफाइल पर डाल देता था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के घर के जो मेंबर है, उन सभी के आरोपी ने लोकल नाम दिए थे। इसने पूरा जाल बिछाया था, जिससे बहुत सारे लोगों को फंसा सके। ऐसा करके इसने करीब 4000 के आसपास फ्रेंड बना लिए। फेसबुक पर बहुत सारे लोगों से बातचीत करते रहता था। आरोपी ने इस हरकत में अपने परिवार के सदस्य को भी शामिल किया हुआ था और उनके भी फेसबुक प्रोफाइल फर्जी हैं।

2009 से इंजीनियरिंग में हो रहा फेल

पुलिस की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि रवि पुजार आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई साल 2009 से कर रहा है। युवक ने अब तक पढ़ाई पूरी नहीं की और हर बार फेल होता है। वह कबीर नगर के एमआईजी 68 फेज वन का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के बैंक अकाउंट को भी खंगाल रही है। इसने किसी से पैसा वगैरह लिया है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है। अब सोशल मीडिया में युवक को लेकर कई तरह के मजाक भरे पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं।


अजब प्रेम की गजब कहानी: सिद्धार्थ ने संजना बनकर रवि से की दोस्ती, 3 साल में लगाया लाखों का चूना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)