Rajasthan: किसान की 3 बेटियों ने पिता का बढ़ाया गौरव, एक साथ Ph.d की डिग्री हासिल कर रचा इतिहास

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan: किसान की 3 बेटियों ने पिता का बढ़ाया गौरव, एक साथ Ph.d की डिग्री हासिल कर रचा इतिहास

हमारे देश में एक आम धारणा बनी है कि लड़कियां घर का काम करने के लिए होती हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में लड़कियों ने इन सोच को बदलने का काम किया है। पढ़ाई, खेल, सेना और सिनेमा लड़किया किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। लड़कियों की कुछ ऐसी ही सफलता का मामला सामने आया है राजस्थान से। यहां तीन बहनों ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसपर हम सब को गर्व होना चाहिए।

हर एक माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के उच्चतम स्तर को हासिल करें। राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक विश्वविद्यालय से तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी की है। तीनों बहनें किसान के परिवार से आती हैं। इनके पिता किसान हैं। ऐसा करके तीनों बेटियों ने अपने गांव में इतिहास रच दिया है।


तीनों बहनों में से एक का नाम है सरित तिलोतिया, जिन्होंने भूगोल में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। दूसरी का नाम है किरण तिलोतिया, जिन्होंने केमिस्ट्री में अपनी पीएचडी कम्प्लीट की है और तीसरे का नाम है अनिता तिलोतिया, जिन्होंने एजुकेशन में अपना डॉक्टरेट पूरा किया है।

इन सभी को जगदीशप्रसाद झबरामल टिबरेवाला विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है, जो झुंझुनू के चुरेला गांव में स्थित है। पीएचडी की डिग्री से सम्मानित ये तीन बहनें अब देश के प्रति अपना योगदान देने की चाह रखती हैं और शिक्षा के माध्यम से भारत को एक नई बुलंदी तक पहुंचाना चाहती हैं।

ये देश में दूसरी बार है जब एक साथ तीनों बहनें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित की गई हैं। इससे पहले, मध्य प्रदेश की तीनों बहनों को एक साथ पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)