महिला भिखारी की अंतिम इच्छा हुई पूरी, शहीदों के परिवार को दिए 6 लाख रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
महिला भिखारी की अंतिम इच्छा हुई पूरी, शहीदों के परिवार को दिए 6 लाख रुपये

राजस्थान। पुलवामा में शहीद हुए CRPF जवानों के परिजनों की मदद करने के लिए देश और समाज के हर तबके से लोग आगे आ रहे हैं। राजस्थान के अजमेर में एक महिला भिखारी द्वारा भीख मांग-मांगकर जमा किए गए रुपये शहीद जवानों के परिवार वालों को बतौर सहायता राशि दी जाएगी। हालांकि, इस महिला भिखारी की करीब 6 महीने पहले ही मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी अंतिम इच्छा के तौर पर करीब 6 लाख 61 हजार रुपये शहीद परिवारों को दिए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला का नाम देवकी शर्मा था। इस महिला ने अजमेर के बजरंग गढ़ चौराहे पर माता मंदिर के पास बैठकर कई सालों तक भीख मांगी और एक-एक पाई जोड़ी। रोजाना भीख में मिले पैसे मंदिर कमेटी के सदस्यों को दिया करती थी। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बुजुर्ग महिला का एक बैंक अकाउंट खुलवा दिया और सारे पैसा उसके खाते में जमा करवा दिए। छह महीने पहले इस महिला की मौत हो गयी। महिला ने अपने अंतिम समय में यह कहकर प्राण त्यागे कि उसके पैसों को किसी अच्छे और नेक काम में लगाए जाए।


मंदिर कमेटी के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि महिला देवकी शर्मा की अंतिम इच्छा के अनुसार यह रुपये कमेटी किसी और काम में देती, लेकिन जो घटना पुलवामा में हुई है, उसमें शहीद परिवारों की मदद से बड़ा दूसरा कोई पुण्य का काम नहीं है। ऐसे में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने यह रकम शहीद परिवारों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया है। उन्होंने बताया कि रुपयों का ड्राफ्ट बनाकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे और उसके बाद पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के लिए अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहा है।


पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी ने कब क्या कहा


100 घंटे के अंदर पुलवामा का बदला लिया गया : सेना

पुलवामा हमले से गुस्साए किसान बोले- सड़ जाए लेकिन टमाटर को नहीं भेजूंगा पाकिस्तान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)