लॉकडाउन: कोटा में फंसे बिहार के बच्चों ने किया प्रोटेस्ट, भड़काने के लिए कोचिंग संस्थानों के खिलाफ FIR

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन: कोटा में फंसे बिहार के बच्चों ने किया प्रोटेस्ट, भड़काने के लिए कोचिंग संस्थानों के खिलाफ FIR

कोरोना लॉकडाउन के बीच राजस्थान (Rajasthan) के कोचिंग हब कोटा (Kota) से बड़ी खबर आई हैं। यहां पर बिहार के रहने वाले बच्चे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जहां-तहां फंस गए हैं। जब बिहार सरकार (Bihar Government) ने बच्चों को वापस बुलाने से इंकार कर दिया तो इन्होंने बीती रात सड़क पर धरना-प्रदर्शन दिया। स्थानीय पुलिस (Local Police) ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस हॉस्टल भेज दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि कुछ कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल के मालिकों ने बच्चों को उकसाया था, जिसके चलते बच्चों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए विरोध-प्रदर्शन पर उतारू गए। पुलिस ने इन कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


कोटा में फंसे स्टूडेंट (Student) को वापस लाने के लिए अविभावकों ने न्यायालय का दरवाजा तक खटखटाया है। जिसपर सुनवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां दूसरे राज्यों के बच्चे अपने घर वापस लौट चुके हैं वहीं बिहारी छात्रों की घर वापसी का रास्ता अब तक तय नहीं हो पाया है।  बिहारी छात्रों ने अपनी घर वापसी के लिए सड़क पर बैठकर अपने दर्द का इजहार किया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन भी किया और लगातार यह मांग करते रहे कि बिहार सरकार उन्हें घर वापस बुलाने का फैसला करे।

बच्चों का कहना है कि अगर सरकार कोई सुध नहीं लेती है तो अब उनके पास आखिरी विकल्प (last option) अपना जीवन छोड़ने का होगा। कोटा में फंसे बिहारी बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।


आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी उस दौरान भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने कोटा में फंसे बच्चों को वापल लाने का निर्णय केंद्र सरकार (Central Government) पर डाल दिया था। इस बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि बहार से किसी को भी राज्य में नहीं आने दिया जाएगा।


नीतीश ने प्रधानमंत्री से सामने उठाया कोटा में फंसे छात्रों का मुद्दा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)