RBSE 10th Result 2020: आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह देखें परीक्षा परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Board 10th Result 2020 to be declared today Check time and other details

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) आज 4 बजे 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे। राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डीपी जारोली ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11,79,830 छात्र-छात्राएं बैठे थे।

दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार (यानी आज) को शाम चार बजे जारी किए जाएंगे।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री जयपुर में शिक्षा संकुल स्थित सभागार से नतीजों की घोषणा करेंगे।  राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी। 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।

हर बार की तरह इस बार भी 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। यानी टॉपरों का ऐलान नहीं होगा। वहीं जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

कैसे देखें अपना रिजल्ट-

रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स


बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

10th result पर क्लिक करें।

रोल नंबर व मांगी डिटेल डालें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है।  वहीं 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यहां लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)