RBSE 12th commerce Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें कैसे चेक करें अपने मार्क्स

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE can release 12th class result today how to check your marks

RBSE 12th commerce Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज 12वीं के कॉमर्स का रिजल्ट का ऐलान करने जा रहा है। एक खबर के मुताबिक RBSE आज सुबह 11.00 बजे कॉमर्स का परिणाम जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली 12वीं कॉमर्स के नतीजों की घोषणा करेंगे।

राजस्थान बोर्ड अजमेर पहले ही 12वीं साइंस के नतीजे जारी कर चुका है। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में करीब 36 हजार 551 परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नतीजे घोषित होने पर 12वीं कॉमर्स के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट rajresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे।


राजस्थान में 12वीं की परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। यहां कॉमर्स की परीक्षा 5 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षाओं को टाल दिया गया था। इसके बाद जून में इन बाकी के विषयों की परीक्षाएं आयोजित हुईं ।

8 जुलाई 2020 को घोषित किए गए 12वीं साइंस के नतीजों के मुताबिक 2.18 लाख परीक्षार्थी पास हुए। राजस्थान में 12वीं साइंस स्ट्रीम में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 91.96 रहा। राजस्थान में अभी तक साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ घोषित किए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण नतीजे अलग अलग जारी जा रहे हैं।

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं साइंस स्ट्रीम में यश शर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। साइंस में 91.96 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं, 2019 में यह आंकड़ा 91.42 प्रतिशत रहा था। इसके अलावा 2019 में कॉमर्स (Commerce) स्ट्रीम में 91.46 फीसदी बच्चे पास हुए थे।


रिजल्ट देखने का तरीका

सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

RBSE 12th Commerce Result 2020 पर क्लिक करें।

रोल नंबर व अन्य जानकारी भरें और क्लिक करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

अगर आप चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)