RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड जल्द जारी करेगा दसवीं के नतीजे, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
JEECUP 2020 result released at jeecup.nic.in

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी किए जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि जुलाई अंत में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर चुका है। 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी।


29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं। इस बार 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। फैसले से पहले जरूरी है कि आप हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें।

जो भी छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

इसा बार 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है।  वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
आर्ट्स में इस बार कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।


लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए। करीब 5.80 लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। ऐसे में इस बार दसवीं के रिजल्ट पर नजरें टिकी है कि क्या लड़कियां यहां भी लड़कों से आगे निकली पाएगी या नहीं।

कैसे देखें अपना रिजल्ट-

रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स

बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

10th result पर क्लिक करें।

रोल नंबर व मांगी डिटेल डालें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)