Rajasthan BSTC Counselling result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, @ bstc2019.org पर करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
MBSE HSSLC 12th Results 2020 declared check here your result

Rajasthan BSTC Counselling result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग के परिणाम (Rajasthan BSTC या Pre D.El.Ed counselling Result 2019) आज घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट प्री डीएलएड (Rajasthan Pre D.El.Ed counselling Result) की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज जारी हो गया है।

काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा। प्रवेश के लिए अलॉटमेंट फीस 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच जमा कराई जा सकेगी। अलॉटमेंट के बाद 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवार्ड मूवमेंट के लिए 14 व 15 अगस्त को आवेदन करना होगा। अपवार्ड मूवमेंट में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान की सूचना 16 अगस्त, 2019 को दी जाएगी। अपवार्ड मूवमेंट के बाद संस्थान में रिपोर्टिंग 17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच हो सकेगी। राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC) काउंसलिंग फर्स्ट अलॉटमेंट में शामिल अभ्यर्थी संबंधित जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।


बता दें, प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और आरक्षित वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है। परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

ऐसे चेक करें Rajasthan BSTC counselling Result 2019

– सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।

– होमपेज पर BSTC Result या Pre-DELED Result 2019 का लिंक दिया गया है।


– नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी डालकर सब्मिट करें।

– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

– भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।


RRB JE Result 2019: आज जारी हो सकते हैं आरआरबी जेई प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, @ rrbcdg.gov.in पर करें चेक

BCECE 2019: आज से बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)