Rajasthan Panchayat Election Result: आज घोषित होंगे जिला परिषद और पंचायत चुनाव के नतीजे

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Panchayat Election Result: आज घोषित होंगे जिला परिषद और पंचायत चुनाव के नतीजे

Rajasthan Panchayat Election Result: कानूनी अड़चन दूर होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने राजस्थान (Rajasthan) के 636 जिला परिषद सदस्य (District Council Member) और 4371 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) के चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 4 चरणों में संपन्न करा लिए हैं। 8 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे से मतगणना (Counting of votes) शुरू की जाएगी। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जानें सभी चरणों के आंकड़े


प्रथम चरण

मतदान प्रतिशत -61.80
44 लाख 73 हाजर वोटर्स ने डाले वोट
65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुआ.

दूसरा चरण


मतदान प्रतिशत- 63.18
37 लाख 18 हजार 433 वोटर्स ने डाले वोट
59 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुआ

तीसरा चरण

मतदान प्रतिशत- 63.80 फीसदी
52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुआ
63 पॉइंट 80 फ़ीसदी हुआ मतदान 35 लाख से 47 हजार 333 वोटर्स ने डाले वोट

चौथा चरण

मतदान प्रतिशत- 63.83 फीसदी
46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुआ
33 लाख 45 हज़ार 241 वोटर्स ने डाले वोट

मतगणना स्थल पर आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

मतगणना से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि, फिर से कांग्रेस से ही जिला प्रमुख बनेंगी। जिला प्रमुख बनाने को लेकर एकजुट कांग्रेस है। प्रमुख का निर्विवाद चेहरा प्रदेश नेतृत्व तय करेगा। केंद्र सरकार की नीतियों से दुखी लोगों ने कांग्रेस को चुना है। कोरोना काल में राज्य के शानदार प्रबंधन से भी लोग खुश हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)