Rajasthan Patwari recruitment 2019: सरकार पटवारी पदों पर जल्द करेगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha Secretariat Recruitment 2020

अगर आप  सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और राजस्‍थान में रहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है, अब आपकी तलाश खत्म हो सकती है। दरअसल हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटवारी के 3,835, खाली पदों को भरने की मंजूरी दी है। जल्‍द ही सरकार की ओर से नोटिफिकेशन की ओर जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विटर पर लिखा था कि हमारी सरकार पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती करेगी। इन रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।



गौरतलब है कि पिछली सरकार ने पटवारियों के 2 हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी लेकिन इनमें से एक भी पद पर उस समय भर्ती नहीं की गई। हमने अब इन 2 हजार पदों के साथ ही 1835 और पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने के साथ ही राजस्व कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। इसके अलावा तरह कृषि उपज मंडी समिति में क्लर्क के 801 पदों पर भर्ती होनी है। नये नियमों के अनुसार 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)