Rajasthan Police Constable Admit Card 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Police Constable Admit Card 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें चेक

Rajasthan Police Constable Admit Card 2020:  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र संबंधी सूचना परीक्षार्थी के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदक की कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र का पता लग चुका है। 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित होनी है।


परीक्षा में कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 17.5 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के कुल 5438 पदों के लिए हो रही भर्ती के लिए आवेदन किया है।

बता दें कि पहले यह परीक्षा मई के महीने में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात न सुधरने के कारण इसे एक बार फिर से टाल दिया गया। अब इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इन पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है।


यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही योग्यता के 10 नंबर विशेष दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)