Rajasthan Police Constable Exam date 2020: जानिए कब आयोजित होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Police Constable Recruitment Exam will be held this month see full schedule here

Rajasthan Police Constable Exam date 2020: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) के पद पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा शेड्यूल तय हो गया हैं। परीक्षा के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। जल्द ही राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इस बार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल इस परीक्षा के लिये लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी।


इससे पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण तब इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी। अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

इन पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा में देरी हुई है। परीक्षा आयोजित करने में सबसे बड़ी चुनौती इन पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की बड़ी संख्या है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी की गई थी और फरवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे।

परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों को बनाए रखने की भी चुनौती है। ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रशासन को 15 करोड़ अधिक खर्च करने की संभावना है। प्रदेश ने परीक्षा अब नवंबर के महीने में आयोजित करने के लिए कमर कस रहा है।


इस भर्ती के लिए परीक्षा को उस समय अंतिम रूप दिया जाएगा जब इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना police.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए बीच-बीच में आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)