फर्जी IPS बनकर लोगों को ठगने वाला निकला 12वीं फेल, ऐसे फूटा भांडा

  • Follow Newsd Hindi On  
फर्जी IPS बनकर लोगों को ठगने वाला निकला 12वीं फेल, ऐसे फूटा भांडा

राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम एसओजी (SOG) ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो फर्जी आईपीएस बनकर घूमता था। जयपुर में शुक्रवार को पकड़े गए इस 20 वर्षीय शख्स का नाम अभय मीणा है। सोशल मीडिया पर खुद को मॉटिवेशनल स्पीकर बताने वाला यह फर्जी आईपीएस सवाईमाधोपुर के पिलोदा गांव का रहने वाला है। आरोपी युवक 12वीं फेल है। लेकिन वह युवाओं, बारहवीं, आईआईटी, यूपीएससी परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले छात्रों को जीवन में चुनौतियों का सामना करने से संबंधित उपदेश देता था। हैरानी वाली बात है कि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद उसे सम्मानित किया और पुलिसवाले उसे सलाम ठोकते रहे।

एसओजी टीम (SOG) ने आरोपी के पास से आईपीएस की वर्दी, सीआईडी-सीबी का जाली कार्ड व तीन तारे लगी प्राइवेट गाड़ी, वायरलेस सैट और तीन एयरगन बरामद की है। पुलिस की टीम ने आरोपी को एक व्यक्ति की सूचना के आधार पर पकड़ा। आरोपी लंबे समय से आईपीएस बनकर लोगों को मूर्ख बना रहा था। वह प्रताप नगर में थाने के पास स्थित एक फ्लैट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहता था। उसकी गर्लफ्रेंड उत्तराखंड की है।


ऐसे खुली पोल

मीडिया खबरों के मुताबिक, गुरुवार को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि अभय मीणा फर्जी आईपीएस बनकर लोगों से ठगी करता है। उसकी पोल तब खुली जब उसने अपना आई कार्ड इस व्यक्ति को दिखाया। उस व्यक्ति ने गौर किया कि उसके पुलिस कार्ड में ‘crime branch’ की स्पेलिंग ‘crime branche’ लिखी थी और ‘capital’ की स्पेलिंग ‘capitol’ लिखी थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। प्राप्त सूचना के के आधार पर एसओजी की अलग-अलग टीमों ने अभय का पीछा शुरू किया। एक टीम ने गृह विभाग का रिकॉर्ड खंगाला तो दूसरी टीम ने सोशल मीडिया व तीसरी टीम अभय के पीछे लगी रही। फिर उसे उसके फ्लैट से पकड़ लिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अभय ने फेसबुक पर खुद को आईपीएस अफसर व पोस्टिंग एसीपी सीआईडी-सीबी में तैनात होना बता रखा है। फेसबुक पर खुद को आईआईटी दिल्ली से बीटेक पास आउट होना बता रखा है। जबकि वास्तव में वह 12 वीं फेल है।

अभय का भौकाल इतना था कि वह फ्री में फाइव स्टार होटलों में ठहरता था। पुलिस का कहना है कि अभय के बारे में डिटेल जांच की जा रही है। जांच में कई और मामले खुल सकते हैं। अभय के पास भर्ती परीक्षा के मामले में एसओजी द्वारा पेश की कई चार्जशीट की कॉफी मिली है। जो कोर्ट से निकलवाने की बात बता रहा है। ऐसे में एसओजी को शक है कि ये कहीं न कहीं भर्ती परीक्षा के धांधली करता होगा।


अभय राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली, मुंबई के लगातार टूर कर बड़ी-बड़ी पार्टियां अटैंड करता था। उसने सोशल मीडिया पर एसएमएस स्टेडियम की गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों के बीच की फोटो, दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ फोटो भी साझा किए हुए है। उसकी फ्रेंड लिस्ट में कई अफसर, सोशल एक्टिविस्ट, मीडियाकर्मी भी है।

आरोपी कई सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम में अतिथि बनकर और अफसर बनकर भी जाता है। एसओजी ने फर्जी आईपीएस अभय के पास से कई राज्यों के आईडी कार्ड, एसीडी, सीबीआई तक में अफसर के पहचान पत्र भी बरामद किए है। पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है कि कहीं आरोपी ने लोगों से वसूली तो नहीं की।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)