IPL 2020: राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आई बुरी खबर, फील्डिंग कोच को हुआ कोराना

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Royals fielding coach Dishant Yagnik tests positive for COVID-19

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बस कुछ दिनों में सभी टीमें यूएई के लिए रवाना होगी। मगर टीम के यूएई रवाना होने से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बुरी खबर है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) को कोरोना हो गया है।

दिशांत फिलहाल अपने घर उदयपुर में हैं। उन्हें 14 दिन के क्‍वारंटाइन के लिए अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। 14 दिन के बाद दिशांत को बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार दो टेस्‍ट से गुजरना होगा और दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छह दिन के सेल्‍फ आइसोलेशन के बाद ही उन्‍हें टीम से जुड़ने की अनुमति मिलेगी।


राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ट्वीट करते हुए अपने फील्डिंग कोच के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है। फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई द्वारा अनुशंसित दो टेस्ट के अलावा, UAE की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्त टेस्ट लागू किया है, जिससे इस प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

फ्रेंचाइज़ी ने उन सभी से अनुरोध किया जो पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब रहे हों वह खुद को अलग करने के साथ ही अपना कोविड-19 का परीक्षण कराएं। फ्रेंचाइजी ने यह भी पुष्टि की कि राजस्थान रॉयल्स या आईपीएल का कोई भी अन्य खिलाड़ी पिछले 10 दिनों में दिशांत से नहीं मिला है या बहुत करीब नहीं रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)