IPL 2021 के ऑक्‍शन से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया स्‍टीव स्मिथ को किया रिलीज, सैमसन होंगे नए कप्‍तान

  • Follow Newsd Hindi On  

IPL 2021: अगले महीने वाले आईपीएल 14 (IPL 2021) के मिनी ऑक्‍शन से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने अपने स्‍टार कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार काफी बार चर्चा करने के बाद फ्रेंचाइजी ने ये बड़ा फैसला लिया।

एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने इसकी पुष्टि की और कहा कि बीसीसीआई को लिस्‍ट भेजने से पहले आखिरी दिन यह फैसला लिया गया। स्मिथ ने 2014, 2015, 2019 और 2020 में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था। पिछले सीजन राजस्‍थान सबसे निचले पायदान पर रही थी और इसी वजह से स्मिथ को रिलीज करने का फैसला लिया गया।


पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा ने पहले इसके संकेत भी दिए थे। उन्‍होंने कहा था कि पूर्व चैंपियन राजस्‍थान को नए कप्‍तान के नेतृत्‍व में टूर्नामेंट में आना चाहिए। स्मिथ की कप्‍तानी में पिछले सीजन राजस्‍थान का प्रदर्शन काफी निराशजन रहा था। हालांकि इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स की वापसी के बाद टीम कुछ बेहतरीन नजर आई थी। मगर इसके बावजूद वह निचले पायदान पर रही।

स्मिथ को रिलीज किए जाने का सबसे बड़ा कारण आईपीएल के पिछले सीजन में बतौर कप्‍तान और बल्‍लेबाज उनका कमजोर प्रभाव रहा। उन्‍होंने आईपीएल के 13वें सीजन में सभी 14 लीग मैच खेले थे और उन्‍होंने 131 की स्‍ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक जड़े थे।

संजू सैमसन की बात करें तो काफी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हैं. वह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का हिस्‍सा थे और सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल टीम की अगुआई कर रहे हैं


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)