राजस्थान छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों के नतीजे जारी, देखें कहाँ से कौन जीता

  • Follow Newsd Hindi On  
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों के नतीजे जारी, देखें कहाँ से कौन जीता

Rajasthan University Students Union Election 2019: राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनावों के लिए वोटिंग के बाद आज परिणाम घोषित हो गए हैं। बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी और दोपहर बाद इसके नतीजे आ गए हैं। छात्रसंघ चुनावों के लिए हुई वोटिंग के बाद अब सभी पार्टियों की नजर नतीजों पर ही टिकी हुई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया है। यहां अध्यक्ष पद पर गणेश मीणा, उपाध्यक्ष पद पर नमन यादव, महासचिव पद पर प्रेम लता बावरिया और संयुक्त सचिव पद पर जया आदित्य राज चुने गए।

वहीं, कनोडिया कॉलेज में अध्यक्ष पद पर हिना व्यास ने जीत हासिल की। साथ ही, उपाध्यक्ष पद पर पलक ढाका, महासचिव पद पर रीना बुरडक और सयुंक्त सचिव पद पर नंदनी वशिष्ठ ने जीत हासिल की। जयपुर के महारानी कॉलेज की बात करें तो अध्य्क्ष पद पर आकृति तिवाड़ी, महासचिव पद पर किरण मीणा, उपाध्यक्ष पद पर फरजाना मंसूरी और जॉइंट सचिव पद पर किरण बड़गुर्जर ने जीत हासिल की।


आपको बता दें कि प्रदेशभर में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव मतदान लगभग शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 49.73% मतदान हुआ। बीकानेर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा 94.44% वोटिंग हुई। काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन चुनावों में लगातार निर्दलीय प्रत्याशियों को ही छात्रों का समर्थन मिल रहा है और निर्दलीय उम्मीदवार ही जीत हासिल करते रहे हैं।

आइये जानते हैं राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट:

कॉलेज  अध्यक्ष  महासचिव उपाध्यक्ष  संयुक्त सचिव
महारानी कॉलेज आकृति तिवारी किरण मीणा फरजाना मंसूरी किरण बड़गुर्जर
महाराजा कॉलेज राहुल य़ादव तरुण वीर सिंह मनीष मनोज
कॉमर्स कॉलेज, जयपुर गुलशन मीणा धीरज गोदीवाल आलोक शर्मा विशाल सिंह जैडन
कनोडिया कॉलेज हिना व्यास रीना बुरडक पलक ढाका नंदिनी वशिष्ठ
राजकीय कॉलेज, पुष्कर रुद्र प्रताप तंवर
लॉ कॉलेज, सीकर राकेश कुमार रवि कुमार बबलू शर्मा मधु अग्रवाल
लॉ कॉलेज, अजमेर हिमांशु चौहान निखिल अनिल कुमावत दीपक सेन
लॉ कॉलेज (इवनिंग), राजस्थान विश्वविद्यालय शुभम चौधरी आदर्श सिंघल कौशल्या गौरव सिंह
लॉ कॉलेज (सुबह), राजस्थान विश्वविद्यालय राजेंद्र गौर भरतलाल सैनी संजय यादव पूनम शर्मा
महिलाओं कॉलेज, दौसा काजल सैनी दीक्षा शर्मा अंजलि शर्मा पायल शर्मा
अलवर संस्कृत कॉलेज विश्वनाथ सिंह
महाराजा सूरजमल ब्रज कॉलेज, भरतपुर कविता फौजदार
महर्षि दयानंद सरस्वती कॉलेज, अजमेर रामेश्वर चाबा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई (NSUI) का पैनल

अध्यक्ष: उत्तम चौधरी
उपाध्यक्ष: उज्जवल सिंह
महासचिव: महावीर गुर्जर
संयुक्त सचिव: प्रियंका मीना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का पैनल

अध्यक्ष: अमित कुमार बड़बड़वाल
उपाध्यक्ष: दीपक कुमार
महासचिव: अरुण शर्मा
संयुक्त सचिव: किरण मीणा



स्मृति ईरानी ने राजस्थानी मॉडल की कहानी साझा की

राजस्थान: सवाई माधोपुर में विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान सांप्रदायिक झड़प, धारा 144 लागू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)