Rajasthan: पत्नी ने पति को भिजवाया जेल, पीएम मोदी के फर्जी हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र दिखाकर की थी शादी

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan: पत्नी ने पति को भिजवाया जेल, पीएम मोदी के फर्जी हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र दिखाकर की थी शादी

शादी के लिए लोग आज कल नए नए तरीके आजमाते हैं। आज कल लोग अपने पार्टनर को ऑनलाइन भी तलाशते हैं। लेकिन शादी को लेकर राजस्थान के अलवर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक लड़के ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर की मदद से फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर राजस्थान की एक लड़की से शादी कर ली।

शादी के कुछ दिनों बाद लड़की को सारी असलियत का पता चल गया। इसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।


युवक का नाम अमित कपूर बताया जा रहा है। वह महाराष्ट्र के नासिक जिले का रहने वाला है। उसने राजस्थान के अलवर शहर निवासी एक युवती से शादी की थी। शादी करने से पहले उसने खुद को एनटीपीसी का बड़ा अधिकारी बताया थ। इतना ही नहीं उसने पीएम मोदी के सिग्नेचर वाला नकली नियुक्ति पत्र दिखाया था। लेकिन इस बात का खुलासा शादी के बाद हो सका।

शादी हो जाने के कुछ दिनों बाद जब मामले के असलियत का पता चला तो महिला ने थाने में इसकी शिकायत की और अपने पति अमित कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। असलियत का पता लगाने के लिए उसने आरटीआई की मदद ली जिसमें यह जानकारी निकल कर सामने आई कि ऐसा कोई भी आदेश पीएम की तरफ से नहीं दिया गया है। इस पर उसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक को प्रधानमंत्री कार्यालय के सहायक निदेशक ने पत्र लिखकर इस मामले का जिक्र किया और बताया कि, यह प्रधानमंत्री के नाम से फेक लेटर जारी किया गया है। सीआईडी सीबी जयपुर को मामले की पूरी जांच सौंपी गई। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)