कोटा: महिला सर्वेयर को लोगों ने घेरा, मोबाइल छीनकर डिलीट करवाया डाटा

  • Follow Newsd Hindi On  
कोटा: महिला सर्वेयर को लोगों ने घेरा, मोबाइल छीनकर डिलीट करवाया डाटा

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन और केंद्र सरकार द्वारा अपने फैसले से पीछे नहीं हटने के ऐलान के बाद एक अविश्वास का माहौल बनता दिख रहा है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से सर्वेयर पर हमले की भी खबरें आ रही हैं। 22 जनवरी को राजस्थान के कोटा शहर में देश की 7वीं आर्थिक गणना की एक महिला सर्वेयर के साथ अभद्रता और दुर्व्‍यवहार का मामला सामने आया है।

आर्थिक गणना 2019-20 के दौरान महिला सर्वेयर नजरीन बानाे के साथ अभद्रता की यह घटना तब हुई जब वह कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके की एक अल्पसंख्यक बहुल कॉलोनी में सर्वे करने पहुंची थीं। यहां सीएए और एनआरसी को लेकर गलतफहमी में कुछ लोगों ने सर्वे के लिए जानकारी देने से मना किया। इसके बाद कॉलोनी के लोग इकट्‌ठा हो गए। इसी बीच, कुछ लोगों ने नजरीन से उनका मोबाइल छीनकर गणना का ऐप डिलीट कर दिया।



यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, आर्थिक गणना 2019-20 की सर्वेयर नजरीन बानो 22 जनवरी को बृज धाम कॉलोनी में सर्वे करने पहुंची थीं। वहां पर उन्होंने कुछ परिवारों का आर्थिक गणना का डाटा भी एकत्र कर लिया था। इसके बाद वह वहां से निकल ही रही थी कि कुछ महिलाएं और पुरुष एकत्रित हो गए, जिन्होंने नजीरन बानो के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। नजरीन ने बताया कि वहां उनका मोबाइल जबरन छीना गया और उस ऐप को ही डिलीट कर दिया, जिसके अंदर आर्थिक गणना का डाटा संग्रहित किया जा रहा था। नया और पुराना सभी तरह का आर्थिक गणना का डाटा डिलिट कर दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)