युवती की जिद के आगे रेलवे ने मानी हार, इकलौती सवारी के लिए राजधानी एक्सप्रेस को करना पड़ा 535 KM का सफर

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajdhani Express had to travel 535 KM for a single passenger ride

भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्या हालत है ये बात भला किस से छिपी है। अगर किसी को एक जगह से दूसरी जगह जाना है तो उसके लिए खूब धक्के खाने पड़ते हैं। लेकिन जब सिर्फ एक युवती की जिद की वजह से राजधानी एक्सप्रेस 535 किलोमीटर लंबा सफ़र तय करना पड़े तो हर किसी का हैरान होना तय है।

दरअसल यह सफर उस युवती के रूप में केवल एक ही यात्री को लेकर पूरा किया गया। राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज से सीधे रांची आना था। डाल्टनगंज से ट्रेन के जरिए रांची की दूरी 308 किलोमीटर है। लेकिन युवती ने राजधानी से ही रांची जाने की जिद के आगे रेलवे बोर्ड को झुकना पड़ा। ट्रेन को गया ले जाकर गोमो व बोकारो होकर रांची लाना पड़ा।


डाल्टनगंज से गया 217 किलोमीटर व गया से बोकारो 202 किलोमीटर और बोकारो से रांची 116 किलोमीटर यानि कुल 535 किलोमीटर का सफर राजधानी ने एक युवती अनन्या को लेकर पूरा किया। ट्रेन रात 1.45 बजे रांची स्टेशन पहुंची। इस सफ़र में अनन्या की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की कई महिला सिपाही तैनात की गई थीं।

रेलवे के एक वरीय अधिकारी के अनुसार, 25 वर्ष से वह रेलवे में कार्यरत हैं, लेकिन याद नहीं कि एक यात्री के लिए राजधानी ने 535 किलोमीटर की दूरी तय की। युवती ने बस में सफर करने से साफ मना कर दिया। उसने अधिकारियों से साफ कहा कि वो बस से सफर नहीं करेगी। वो ट्रेन से ही रांची जाएगी क्योंकि उसने दिल्ली से रांची तक का ट्रेन का टिकट लिया है।

युवती का कहना था कि अगर उसे बस से सफर करना होता तो वो दिल्ली से ही बस पर सफर करती। गोमो स्टेशन पर अनन्या ने कहा कि डालटनगंज में पहले तो आपने ट्रेन घंटों खड़ी रखी। फिर रेलवे ने कुछ खटारा बस में अपनी मंजिल की तरफ जाने को कहा। सभी यात्री उतरने लगे। कोच अटेंडेंट भी उतरने लगे।


ये देख अनन्या ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यात्री को रांची तक पहुंचाना आप लोगों की जिम्मेदारी है, अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते हैं। बावजूद वे सुनने को तैयार नहीं थी। मैं अंदर बैठी रही। कभी रेलवे के लोग तो कभी कुछ यात्री अंदर आ कर मुझे उतारने की कोशिश करने लगे। कहा गया, जिद छोडि़ए।

हालांकि इस दौरान उनसे कहा गया कि सिर्फ आपके लिए ट्रेन नहीं चलेगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साफ कह दिया कि रेलवे मुझे गंतव्य तक पहुंचाए। इसके बाद शाम में ट्रेन खुली। अनन्या का कहना था कि पूरा मामला मिस मैनेजमेंट का है। रात में एनाउंस किया गया था कि ट्रेन डालटनगंज होकर नहीं जाएगी। ट्रेन की रफ्तार, सफाई बंदोबस्त और खानपान पर भी सवाल उठाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)