Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन के खास मौके पर अपनों को भेजें ये दिलकश मैसेज, SMS और फोटो

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Rakshabandhan 2019: 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई-बहन के स्नेह को दर्शाने वाला ये त्योहार इस बार बहुत ही खास होगा क्योंकि इसमें भद्रकाल का साया नहीं पड़ रहा है जिससे 12 घंटों तक शुभ मुहूर्त रहेगा मतलब आप कभी भी राखी बंधवा सकते हैं। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देने के साथ गिफ्ट भी देते हैं।

वहीं इस रक्षाबंधन पर राखी से पहले ही सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए भाई बहन रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हैं। मैसेज के माध्यम से भाई-बहन अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। ऐसे में आजकल रक्षाबंधन मैसेज का काफी ट्रेंड हैं।


Rakshabandhan Hindi Wishes

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan


वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना,
पर एक चीज़ जो इन सब से खास है…
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
Happy Raksha Bandhan 2019

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना,
वो हमारा लड़ना-झगड़ना, तेरा रूठना और फिर मेरा मनाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2019

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई Happy Raksha Bandhan 2019

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Raksha Bandhan 2019

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)