Rakshabandhan 2020: 3 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ योग, मुहूर्त और भद्रा का समय

  • Follow Newsd Hindi On  
Rakshabandhan 2020: 3 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ योग, मुहूर्त और भद्रा का समय

Rakshabandhan 2020 Date Time: हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच स्नेह का त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है। इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 3 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Shubh Muhurat) कब है।

आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया ज्यादा देर के लिए नहीं रहेगा। 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक भद्रा है। भद्रा की समाप्ति के बाद पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है। वहीं अगर 3 अगस्त के नक्षत्र की बात करें तो सुबह 7 बजकर 30 मिनट के बाद श्रावण नक्षत्र लग जाएगा। वहीं अगर रक्षाबंधन पर बने योग की बात करें तो इस दिन गुरु अपनी राशि धनु में और शनि मकर में वक्री की चाल में रहेगा। वहीं चंद्रमा हर ढाई दिन में अपनी राशि बदलता है। रक्षाबंधन पर चंद्रमा शनि के साथ मकर राशि में रहेगा।


राहुकाल में नहीं बांधें राखी

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार राहुकाल में किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन राहुकाल पर विशेष सावधानी बरतें।

राहुकाल ( 03 अगस्त 2020) – सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक

राखी बांधने का मुहूर्त:

09:30 मिनट से 21:11 मिनट तक
अवधि : 11 घंटे 43 मिनट


रक्षाबंधन पूजन विधि

सबसे पहले रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर पूजाघर में भगवान की पूजा और आरती करें। पूजा के बाद रक्षाबंधन की थाली को तैयार करें जिसमें राखी, चंदन, चावल, मिठाई, दीया और फूल रखें। थाली को सजाने के बाद अपने इष्टदेव को राखी बांधें। फिर सभी भगवान की आरती और भोग लगाकर आरती करें। बाद में भाई को पूर्व की दिशा में मुंह करके बैठाकर दाहिने हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बांधे और आरती उतारें। अंत में मिठाई खिलाएं।

दूर रह कर कैसे मनाएं रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Celebration)

इस बार कोरोना वायरस की वजह से कई भाई- बहन का रक्षाबंधन के त्योहार पर मिल नहीं माएंगे। भाई-बहन अलग-अलग भी रहते हुए ये त्योहार मना सकते हैं। बहनें वीडियो कॉल करके भाई को देखते हुए भगवान कृष्ण की तस्वीर सामने रखकर उन्हें भाई मानकर उनके सामने राखी रख दें तो रक्षाबंधन का फल मिल जाएगा। भाई ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ही बहनों को आशीर्वाद दे दें।


Raksha Bandhan History: क्या है रक्षाबंधन का इतिहास, पढ़ें राखी के त्योहार से जुड़ी कुछ प्रमुख कहानियां

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)