भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे बाबा रामदेव बोले- यहां पतंजलि का भव्य गुरुकुल बनाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे बाबा रामदेव बोले- यहां पतंजलि का भव्य गुरुकुल बनाएंगे

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से पहले हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे योगगुरू स्वामी रामदेव ने बुधवार को घोषणा की कि वह अयोध्या में अपने योग संस्थान पतंजलि योगपीठ के तहत एक भव्य गुरुकुल की स्थापना करेंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में बाबा रामदेव ने कहा, ‘भारत का सबसे बड़ा भाग्य है कि हम देश में राम राज्य स्थापित करने के लिए बन रहे इस मंदिर के कार्यक्रम के साक्षी बन रहे हैं। पतंजलि योगपीठ यहां पर एक भव्य ‘गुरुकुल’ बनाएगा। दुनियाभर से लोग यहां पर वेद और आयुर्वेद का अध्ययन करने आ सकेंगे।’



बता दें कि मंदिर की जिम्मेदारी देख रहे राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने रामदेव को भी इस समारोह के लिए न्योता भेजा था, जिसके बाद वो कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। रामदेव मंगलवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बुलाए जाने पर उन्होंने कहा था कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं, जो उन्हें इस कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं जो अयोध्या की भूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। हम 500 सालों से इसका इंतजार कर रहे थे, हजारों सालों की इच्छा पूरी हुई है। इसके लिए हमारे राष्ट्र के गौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर श्रद्धेय कहने का मन हो रहा है। उन्होंने करोड़ों-करोड़ों लोगों को संपने को साकार करने की भूमिका निभाई है।’


अयोध्या: राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हर अतिथि को भेंट किया जाएगा चांदी का सिक्का

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)